गौरीगंज, अक्टूबर 27 -- गौरीगंज। संवाददाता सदर विधायक राकेश सिंह के जिला मुख्यालय स्थित आवास पर चल रही नौ दिवसीय राम कथा के चौथे दिन रविवार को कथा वाचक शांतनु महराज ने सीता स्वयंवर व राम विवाह के प्रसंग का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि बच्चे गुरु पूजन करें और बच्चियां गौरी पूजन करें तभी समाज और राष्ट्र मजबूत होगा। कथा सुनाते हुए शान्तनु महराज ने बताया कि सीता जी नित्य गौरी पूजन करती हैं और भगवान अपने गुरु की सेवा व पूजन में रत हैं। सीता जी गौरी पूजन के लिए पुष्प वाटिका आईं थी और राम जी अपने गुरू की पूजा के लिए फूल लेने के लिए पुष्प वाटिका में आए थे। यहीं उनका प्रथम मिलन होता है। आज हर माता पिता के लिए जरूरी है कि वे अपने बच्चों को गुरु पूजन और बच्चियों को गौरी पूजन करने का संस्कार दें। उन्होंने कहा कि परमात्मा से मिलन का स्थान है बाग। सरोवर ...