शामली, नवम्बर 6 -- कांधला। नगर के मोहल्ला शेखजादगान स्थित संत गोरखनाथ चिल्ड्रन एकेडमी में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को गुरु नानक देव जी के जन्म, जीवन-परिचय और उनके महान सिद्धांतों की रोचक जानकारी दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और गुरुवंदना से हुई। छात्रों ने 'गुरु नानक देव का जीवन' पर आधारित नाटक, प्रेरणादायक भजन और कविता पाठ की प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं। शिक्षकों ने बताया कि गुरु नानक देव जी ने समाज को समानता, सेवा, भाईचारा और सत्य का मार्ग अपनाने की प्रेरणा दी तथा अंधविश्वास व सामाजिक भेदभाव का विरोध किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या कुमारी रंजना मित्तल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु नानक देव जी का जीवन मानवता की सेवा, एकता और नैतिकता के लिए समर्प...