अयोध्या, जुलाई 11 -- अयोध्या, संवाददाता। गुरु पर्व में भीड़ प्रबंधन को लेकर व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। खासकर श्री राम जन्मभूमि, हनुमान गढ़ी, कनक भवन, नागेश्वर नाथ , सरयू नदी सहित मणिराम छावनी, बड़ी छावनी, बड़ा स्थान आदि जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की मौजूदगी दिखाई दी। सरयू नदी में स्नान करने वालों को ज्यादा आगे न जाने की हिदायत दी जाती रही। गुरु- शिष्य परंपरा का निर्वहन करने के लिए लाखों की संख्या में भक्त रामनगरी पहुंचे और अपने गुरु के प्रति आस्था और श्रद्धा निवेदित की। बुधवार रात से ही प्रमुख स्थानों पर पुलिस कर्मियों की तैनाती कर दी गई थी। खासकर सरयू नदी में स्नानार्थियों को ज्यादा आगे न जाने की हिदायत हैंड माइक द्वारा दी जाती रही।जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य ने बताया कि पर्व को देखते हुए अतरिक्त नावों की व्यवस्था कर पुलिस ...