मुंगेर, जुलाई 10 -- फोटो बरियारपुर - (नाम से)शोभा कुमारी एवं गुंजा कुमारी (फाइल फोटो) फोटो बरियारपुर-1- गंगाघाट पर रोती बिलखते किशारियों के परिजन स्नान के दौरान मौसेरी बहनें गंगा में डूबी, खोज जारी गुरु पर्णिमा पर परिजन के साथ बुढ़वा गंगाघाट स्नान करने आई थी डूबी किशोरियों में एक झोवा बहियार एवं दूसरी खगड़िया की थी बरियारपुर, निज संवाददाता। हरिनमार थानाक्षेत्र के बुढ़वा गंगा घाट पर गुरु पूर्णिमा के मौके पर गुरुवार की सुबह स्नान के दौरान दो किशोरी डूब गयी। एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन शुरू किया। लेकिन शाम तक दोनों किशोरियों का पता नहीं चल पाया। डूबी किशोरियों में झोवाबहियार पंचायत की वार्ड संख्या 6 के कुमुद मंडल का 14 वर्षीय पुत्री शोभा कुमारी तथा तेलिया बथान खगड़िया निवासी रौशन मंडल का 17 वर्षीय पुत्री गूंजा कुमारी है। दोनों मौसेरी बहन है। जानका...