रांची, मई 13 -- रांची, संवाददाता। 12वीं और 10वीं की परीक्षा में गुरु नानक विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय में आशना कौर, वाणिज्य संकाय में कृतिका अरोड़ा और कला संकाय में रितिक राज तथा कक्षा दसवीं में वहीदा रहमा ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल टॉपर बने। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर कैप्टन सुमित कौर ने विद्यार्थियों को बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की उपप्राचार्या सोनिया कौर ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। गुरुनानक स्कूल कॉमर्स कृतिका अरोड़ा - 93% माही कौर बेदी -90% हिमांशु कुमार - 90% नवजोत सिंह - 90% विज्ञान आशना कौर - 92.3% कुमार हरितुंज पांडे - 90.2% हुमा तबस्सुम - 90% मो शायान अर्हम - 90% आर्ट्स रितिक राज - 90% शबीर हुसैन - 85% काजल भारती - 84% दसवीं ...