औरैया, नवम्बर 4 -- दिबियापुर, संवाददाता। पीबीआरपी अकादमी दिबियापुर में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक देव जयंती के उपलक्ष्य में विशेष सुबह की सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सादगीपूर्ण लेकिन गरिमामय वातावरण में हुआ। विद्यार्थियों और शिक्षकों ने उत्सव में उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत एक ओंकार के उच्चारण और प्रभात-गीत के साथ हुई। इसके बाद छात्रों ने गुरुबाणी पाठ और कीर्तन प्रस्तुत किया, जिससे विद्यालय परिसर आध्यात्मिक भाव से भर उठा। कक्षा 7 के विद्यार्थियों ने गुरु नानक देव के जीवन और उनके नाम जपो, कीरत करो और वंड-छको संदेश पर लघु संवाद प्रस्तुत किया, जिसमें इन मूल्यों की आज के समय में प्रासंगिकता बताई। शिक्षकों ने कार्तिक पूर्णिमा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को सत्य, दान और सेवा के मार्ग पर चलने की प्रेरण...