देहरादून, अक्टूबर 31 -- गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार ने शुक्रवार को साहिब श्री गुरु नानक देव महाराज के 556 वां पावन प्रकाश उत्सव धूमधाम से मनाया। मौके पर नगर कीर्तन का भव्य आयोजन हुआ। नगर कीर्तन शहर के प्रमुख हिस्सों से होकर लिटन रोड गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास में पहुंचा। नगर कीर्तन गुरुद्वारा पटेलनगर से अरदास के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को पंज प्यारों की अगुवाई में सुंदर फूलो से सजी पालकी साहिब में विराजमान करने के साथ शुरू हुआ। जो सहारनपुर चौक, लक्खीबाग पुलिस चौकी, दर्शनी गेट, धामावाला, पलटन बाजार, घंटाघर, दर्शनलाल चौक, बुद्धा चौक, सुभाष रोड होकर देर शाम को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक निवास पहुंचा। नगर कीर्तन का मुख्य आकर्षण पंज प्यारे, गतका पार्टि, जनता बैंड, शबद गायन करते गुरुद्वारों के जत्थे, सड़क की सफाई करते श्रद...