लातेहार, नवम्बर 5 -- लातेहार, प्रतिनिधि। स्थानीय सिख समाज व सीआरपीएफ 11वीं बटालियन द्वारा गुरूनानक जयंती पर बुधवार को प्रखंड कार्यालय लातेहार स्थित सीआरपीएफ कैंप में अखंडपाठ के साथ अरदास हुआ। तत्पश्चात लंगर का आयोजन किया गया। 556वां प्रकाश पर्व पर 11वीं बटालियन के कमांडेंट याद राम बुनकर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु गुरुनानक देव का जन्म कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था। यही वजह है कि इस दिन को सिख धर्म के अनुयाई बड़े ही धूमधाम से प्रकाश उत्सव और गुरु पर्व के रूप में मनाते हैं। गुरु नानक देव भाईचारा, एकता और जातिवाद को मिटाने के लिए कई उपदेश दिए। अरदास करते हुए ग्रंथी हरजीत सिंह ने कहा कि एक बार धार्मिक यात्रा पर गुरु नानक देव जी बनारस गए। जहां गेरुए रंग के वस्त्र, पांव में जूता, सिर पर ट...