इटावा औरैया, नवम्बर 5 -- इटावा। श्री गुरु नानक देव ने समाज को समानता,प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया।उन्होंने जाति,धर्म,लिंग और वर्ग भेदभाव को मिटाने और निस्वार्थ सेवा के साथ जरूरतमंदों की मदद पर जोर दिया। यह बिचार गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर साहिब में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर गुरुग्रंथ साहिब के आगे मत्था टेकने के बाद डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने व्यक्त किये। बुधवार को गुरुद्वारा श्री गुरुतेग बहादुर साहिब में हिन्दुओं के गुरू मुसलमानों के पीर गुरू नानक शाह फकीर "सर्वधर्म सद्भाव के अग्रदूत" मानवता के उपासक श्री गुरू नानक देव का प्रकाशोत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। पिछले पंद्रह दिनों से प्रकाशोत्सव पर्व को मनाने की तैयारियों चल रही थीं । नगर में प्रभात फेरी,शबद कीर्तन का गायन प्रारम्भ हो गया तथा साथ ही साथ गुरुद्वारा...