रांची, अक्टूबर 12 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरु नानक सत्संग सभा, रातू रोड की ओर से 3 नवंबर को भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा। विश्व प्रसिद्ध रागी जत्था भाई सरबजीत सिंह दुर्ग वाले शबद गायन करेंगे। इसका निर्णय रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के परिसर में हुई आम सभा में लिया गया। इस दौरान रोजाना सुबह 5:30 से 8:00 बजे तक प्रभात फेरी निकाली जाएगी। 3 नवंबर का दिन विशेष होगा। दोपहर 3 बजे गुरुद्वारा मैदान, कृष्णा नगर कॉलोनी से भव्य नगर कीर्तन निकाला जाएगा, जो पीपी कंपाउंड स्थित गुरु नानक स्कूल परिसर पहुंचकर रात 9 बजे समाप्त होगा। इस दिन विशेष दीवान, अटूट लंगर के अलावा रक्तदान शिविर लगेगा। तीनों दिन के समागम में सभी दीवानों में भाई सरबजीत सिंह जी दुर्ग वाले शबद गायन कर साध संगत को ...