हजारीबाग, नवम्बर 4 -- हजारीबाग। हमारे प्रतिनिधि । सिख धर्म के प्रथम गुरु, श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व को लेकर मंगलवार को हजारीबाग का गुरुद्वारा परिसर श्रद्धा, भक्ति और उल्लास से सराबोर दिखा। पूरा परिसर दुल्हन की तरह सजाया गया। रंग-बिरंगी झालरों, पुष्प सजावट और अरदास की मधुर गूंज ने वातावरण को आध्यात्मिक आभा से भर दिया। पूरे दिन 'सतनाम वाहेगुरु' के जयकारों से शहर का वातावरण भक्ति में डूबा रहा। प्रकाश पर्व कार्तिक पूर्णिमा के दिन बुधवार को मनाया जाएगा। इस अवसर पर विशेष दीवान सजाया जाएगा। प्रसिद्ध रागी जत्था अपनी मधुर वाणी से संगत को निहाल करेंगे। भाई सुरजीत सिंह जी (कानपुर), भाई बलप्रीत सिंह जी (लुधियाना), भाई परमजीत सिंह जी (हजारीबाग) और भाई परमजीत परम जी संगत करेंगे। गुरुद्वारा के प्रबंध समिति अध्यक्ष स. परमवीर सिंह कालरा,...