संभल, नवम्बर 6 -- गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर बुधवार को गुरुद्वारा श्रीबाबा नानक साहिब में श्रद्धा और भक्ति के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। लंगर में प्रसाद का वितरण हुआ। ज्ञानी हरविंदर सिंह ने गुरु नानक देव जी के उपदेशों और सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। रागी जत्था भाई अर्जुन सिंह ने कीर्तन कर संगत को भावविभोर कर दिया। इस दौरान प्रधान हिम्मत सिंह, उप प्रधान प्रमोद खनूजा समेत दीपक खनूजा, जसवीर सिंह, राम अरोड़ा, रवि सलूजा, प्रेम अरोड़ा, मुकेश सलूजा, सरदार सतनाम सिंह, हरीश नागपाल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...