सहारनपुर, नवम्बर 10 -- सरसावा। साहिब श्री गुरु नानक देव जी का 556वा प्रकाश उत्सव रविवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 11 दिन से चल रही प्रभातफेरियों के साथ ही दो दिन पूर्व रखे गए श्री अखण्ड पाठ साहिब के भोग डाले गए। रविवार को अम्बाला रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा में साहिब श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के अवसर पर कीर्तन दरबार में रागी जत्थो ने गुरु साहिब जी के जीवन के बारे में विस्तार से संगतों को जानकारी दी। उनके आदर्शों पर चलने का आह्वान किया। इसके बाद गुरुद्वारा साहिब से विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। जिसमें गुरु नानक पब्लिक स्कूल के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रम करते हुए चल रहे थे तो उनके आगे मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल के एनसीसी के कैडेट अनुशासन का परिचय देते हुए चल रह...