कोडरमा, नवम्बर 4 -- चंदवारा। ग्रिज़ली विद्यालय तिलैया डैम में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानकदेव जी की जयंती मंगलवार को मनाई गई। विद्यालय परिसर "जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल" के जयघोष से गूंज उठा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निरंजन सिंह भाई जी थे। सीईओ प्रकाश गुप्ता, प्राचार्या अंजना कुमारी, अतिथि निरंजन सिंह एवं अन्य संयोजकों ने गुरु नानक देव जी के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सीईओ प्रकाश गुप्ता ने कहा कि "गुरु नानक देव जी की शिक्षाएं मानवता के लिए सदैव पथप्रदर्शक रही हैं। प्राचार्या अंजना कुमारी ने अपने संबोधन में कहा कि "गुरु नानक देव जी का जीवन सत्य और सदाचार का प्रतीक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...