हापुड़, अक्टूबर 27 -- गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य पर रविवार को सिंभावली में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। गुरुद्वारा सिंह सभा, सिंभावली के मुख्य हेड ग्रंथी ज्ञानी परमजीत सिंह के नेतृत्व में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। इस शोभायात्रा की शुरुआत हरौड़ा मोड़ से हुई, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए बक्सर फ्लाईओवर तक पहुंची और फिर वहीं से लौटकर गुरुद्वारे पर संपन्न हुई। पूरे नगर में जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयघोष गूंजते रहे। नगर कीर्तन में पंच प्यारे अग्रिम पंक्ति में चल रहे थे, जिनके पीछे संगत बड़ी श्रद्धा के साथ शामिल हुई। मुरादाबाद से आई दखता पार्टी ने कीर्तन में रंग भर दिया और उनकी स्वर लहरियों से पूरा वातावरण आध्यात्मिक हो उठा। शोभायात्रा के दौरान कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर नगर...