कानपुर, नवम्बर 4 -- मोतीझील मैदान में रात भर तैयार हुआ लंगर, धूल फ्री तैयार किया गया है लंगर का पंडाल कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। वाहे गुरु वाहे गुरु के सिमरन के साथ मंगलवार को दिन-रात लंगर की तैयारी सेवा चलती रही। मोतीझील में चल रहे तीन दिवसीय समारोह के दूसरे दिन सुबह और शाम का दीवान सजा, जिसमें रागी जत्थों ने संगत को निहाल किया। बुधवार को श्री गुरु नानक देव जी का 557 वां प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा। यहां लाखों की संगत एक ही पंगत में गुरु का अटूट लंगर छकेगी। बोले सो निहाल, सत श्री अकाल और वाहे गुरु जी का खालसा वाहे गुरु जी की फतेह के उद्घोष के बीच सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगत लंगर में अपना योगदान देने के लिए मोतीझील पहुंचने लगे थे। विशाल मंच पर भव्य पालकी में विराजमान जुगो जुग अटल साहिब श्री गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष संगत माथा टेक...