देहरादून, नवम्बर 13 -- हरिद्वार। गुरु नानक देव के 556वें प्रकाशोत्सव और गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीद दिवस पर धर्मनगरी से 31 श्रद्धालुओं का जत्था पंजाब धार्मिक यात्रा पर रवाना हुआ। गुरूवार की सुबह यात्रा का शुभारंभ निर्मल संतपुरा आश्रम गुरुद्वारे में अरदास कर किया गया। संत जगजीत सिंह शास्त्री ने बताया कि तीन दिवसीय यात्रा में श्रद्धालु 11 धार्मिक स्थलों के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त करेंगे। जिसमें सर्वप्रथम पंजोखड़ा साहिब फिर लखनौर साहिब, फतेहगढ़ साहिब, माछीवाड़ा साहिब, बीभौर साहिब, गुरु का लाहौर, आनंदपुर साहिब, कीरतपुर साहिब, चमकौर साहिब, भट्ठा साहिब, नाड्डा साहिब गुरुद्वारे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान सिक्खों के दस गुरुओं से संबंधित गुरुद्वारों के दर्शन और उनके जीवन की जानकारी प्राप्त होगी। गुरुओं ने आपसी भाईचारे के साथ साथ ...