बिजनौर, नवम्बर 11 -- गुरु नानक देव के 556 वें प्रकाशोत्सव पर पंज प्यारों की अगुवाई में सिख संगत द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा व प्रसाद वितरण कर स्वागत किया। सोमवार को खालसा इंटर कालेज के प्रांगण में गरूवाणी कीर्तन दरबार सजाया गया।जिस का शुभारंभ हजूरी रागी टीकम सिंह ने गुरुवाणी शब्दगान से किया। इसके बाद अमृतसर के रागी अमनदीप सिंह व मनजीत सिंह, पटियाला के रागी भगवान सिंह फौजी ने गुरुवाणी कीर्तन से संगत को निहाल किया। इस अवसर पर संगत के बीच पहुंची जिलाधिकारी जसजीत कौर ने अपने संबोधन में गुरु नानकदेव को मानवता का संदेशवाहक बताते हुए संगत को उनके बताए मार्गो पर चलने का संदेश दिया। समागम के दौरान मंच पर विराजमान पंज प्यारों, चार साहिबजादो को सरोपा पहनाया गया।...