महाराजगंज, नवम्बर 4 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में सोमवार को नौतनवा के सिख समाज ने नगर कीर्तन निकाला। सिख समाज एवं अन्य समुदाय के लोगों के साथ आसपास के जनपदों तथा पड़ोसी देश नेपाल के सिख भी हिस्सा लिए। नगर कीर्तन के दौरान गुरु के भजन-कीर्तन से पूरा नगर गूंजता रहा तो वहीं बोले सो निहाल सत श्री अकाल, राज करोगे खालसा, देग-तेग फतेह पंथ की जीत हो के जयघोष होते रहे। कस्बे के दर्जन भर चौक चौराहे पर समाजसेवी जनप्रतिनिधियों ने स्टाल लगाकर नगर कीर्तन में सम्मिलित लोगों का स्वागत किया। गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा से गुरु ग्रन्थ साहब कि अगुवाई में नगर कीर्तन निकला। इसमें गुरु का ध्वज लेकर चल रहे युवा पूरी सादगी से गुरु के भजनों में लीन रहे। पीछे गतका खेल रहे युवा अपने हैरतअंगेज करत...