विकासनगर, नवम्बर 4 -- सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर मंगलवार को विकासनगर में अपार श्रद्धा और भक्ति के साथ भव्य प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी ने शहर के वातावरण को सत नाम श्री वाहेगुरु के पवित्र नाम-सिमरन और गुरुबाणी के कीर्तन से सराबोर कर दिया, साथ ही संगत को सेवा, प्रेम और सद्भाव का प्रेरणादायक संदेश दिया। प्रभात फेरी का शुभारंभ गुरुद्वारा सिंह सभा से हुआ। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और पूरे रास्ते सत नाम श्री वाहेगुरु का निरंतर जाप किया, जिससे शहर की मुख्य सडक़ें भक्तिमय हो गईं। पूरी प्रभात फेरी के दौरान गुरुबाणी का मधुर कीर्तन चलता रहा, जिसने वातावरण को और अधिक पावन बना दिया। ज्ञानियों ने संगत के लिए पवित्र अरदास करवाई और गुरु साहिब की बाणी का पाठ कर सभी को गहन आध्यात्मिक प...