मेरठ, नवम्बर 4 -- मवाना। सिख धर्म के संस्थापक एवं प्रथम गुरु नानक देव के 556 वें प्रकाश पर्व पर सोमवार सुबह प्रभात फेरी निकाली। नगर में कई श्रद्धालुओं ने प्रभात फेरी में भाग लिया और गुरु के उपदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश दिया। प्रभात फेरी में शामिल श्रद्धालु पारंपरिक परिधान में सुसज्जित थे। लोगों ने फूलों की वर्षा कर संगत का स्वागत किया। नगर की गलियों में भक्ति और भाईचारे का अनूठा माहौल देखने को मिला। गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी सुरजीत सिंह ने बताया कि गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व केवल सिख समुदाय का नहीं, बल्कि समूचे मानव समाज के लिए प्रेरणा का दिन है, क्योंकि उन्होंने समानता, प्रेम, सेवा और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया। तीन दिवसीय प्रभात फेरी के प्रथम दिन कस्बे के मोहल्ला हीरालाल स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग से सोमव...