हल्द्वानी, नवम्बर 3 -- हल्द्वानी, संवाददाता। प्रथम गुरु गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा रामलीला ग्राउंड की ओर से आयोजित छठी और अंतिम प्रभात फेरी सोमवार को आस्था और श्रद्धा के साथ संपन्न हुई। नाम मिले ता जीवा, नानक नाम मिले...जैसे कीर्तन गुरबाणी गायन के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। जगह-जगह स्थानीय लोगों ने प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। सोमवार सुबह 5 बजे गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा से आरंभ हुई यह प्रभात फेरी मीरा मार्ग, बरेली रोड, धरमपुरा गली, नैनीताल रोड, कारखाना बाजार और पटेल चौक से होते हुए वापस गुरुद्वारा सिंह सभा में संपन्न हुई। इस दौरान साध संगत में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग एकत्रित हुए, जिन्होंने कीर्तन गायन करते हुए गुरु नानक देव की महिमा का बखान किया। प्रभात फेरी के समापन के बाद...