रामगढ़, अक्टूबर 27 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। सिख धर्म के प्रवर्तक और सिखों के प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव चौथे दिन रविवार को प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें निशान साहिब लेकर सरदार गुरजोत सिंह सैनी प्रभातफेरी की अगुवाई कर रहे थे। प्रभात फेरी गुरुद्वारा साहिब से निकलकर किला मंदिर पुरान बस स्टैंड, मेन रोड फुटबॉल ग्राउंड पहुंची। वहां से संगत बस से ग्रीन विला अपार्टमेंट में सरदार दलजीत सिंह संधू के आवास पहुंचने पर संधू परिवार ने साध संगत का स्वागत किया। गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की ओर से सरदार दलजीत सिंह किंगरा ने सरदार दलजीत सिंह संधू जी को सिरोपा देकर सम्मानित किया। मिटी धुंध जग चानन होया, कल तारण गुरुनानक आया, नाम मिले ता जीवा नानक नाम मिले ता जीवा जैसे साध-संगत शबद कीर्तन करते हुए चल रहे थे। प्रभातफेरी में रामगढ़ गुरुद्वारा के ...