बिजनौर, नवम्बर 5 -- राजा का ताजपुर। गुरु नानक देव के प्रकाशपर्व को लेकर कस्बे में श्रद्धा व उत्साह के साथ सिख संगत द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। बुधवार प्रातः गुरुद्वारा साहिब से बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारों के बीच निशांची जत्थेदार की अगुवाई में प्रभात फेरी का शुभारंभ हुआ। जिसमें गुरु नानक देव की झांकी की अगुआई में नकली प्रभातफेरी की झांकी में कमलजीत सिंह नूर, प्रभुजोत सिंह बादल और गुरमीत कौर ने शब्द-कीर्तन कर संगत को निहाल किया व गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव का संदेश साझा किया। प्रभातफेरी का नगर में कई जगह स्वागत किया गया व चाय का लंगर लगाकर व पुष्पवर्षा कर संगत का सत्कार किया। संगत की ओर से उन्हें सरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। व्यापार मंडल के राजीव अग्रवाल तथा धर्मावतार वर्मा व बबीता वर्मा ने भी अपने निवास पर पुष्पवर्षा कर श्...