संभल, नवम्बर 4 -- चंदौसी। श्री गुरुनानक देव के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में सोमवार को गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में सिख समाज के लोगों ने धूमधाम से शोभायात्रा निकाली। जगह-जगह लोगों ने फूल बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया। सिख समाज के लोग गुरु के रथ के आगे सेवा करते हुए चल रहे थे। इस दौरान गतका पार्टी ने करतब दिखा सभी को हैरान कर दिया। सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे आजाद रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा से गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सबसे आगे छोटे पंज प्यारे चल रहे थे। इनके पीछे छोटे छोटे बच्चे आकर्षक वेशभूषा में सभी को आकर्षित कर रहे थे। गुरु नानक देव का आदमकद चित्र था। जिसके आगे सिख समाज के नन्हे-मुन्ने सज धजकर बैठे थे। शोभायात्रा में वीर खालसा का गतका मुख्य आकर...