फरीदाबाद, नवम्बर 5 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। स्मार्ट सिटी में बुधवार को बड़े ही हर्षोल्लास से गुरु नानक देव का 556वां प्रकाशोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। गुरुद्वारों में सुबह से ही लोग पहुंचकर मत्था टेक कर रहे हैं और प्रार्थना की। गुरुद्वारों में पूरे दिन कीर्तन और पाठ चलते रहे। वहीं दोपहर 12 बजे से नगर कीर्तन निकाला गया। एनआईटी के प्रमुख चौक-चौराहों और बाजारों से होकर गुजरा। इसके चलते एनआईटी में लोगों को मामूली जाम से जूझना पड़ा। गुरु पर्व के अवसर पर गुरुद्वारों को सजाया गया था। प्रकाश पर्व पर सुबह के समय गुरुद्वारों में विशेष पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। सिख समुदाय के लोग नए कपड़े पहनकर अपने परिवार के साथ गुरुद्वारे मत्था टेकने पहुंचे। उन्होंने परिवार के साथ समाज और देश में सुख शांति की प्रार्थना की। इस दौरान लोगों ने एक...