रुडकी, नवम्बर 5 -- श्री गुरु नानक देव जी का 356वां प्रकाश पर्व बुधवार को श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुद्वारों में मत्था टेकने पहुंचे और गुरु नानक देव जी के उपदेशों एवं आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। शहर के गुरुद्वारा सत्संग सिविल लाइंस में इस मौके पर विशेष दीवान सजाए गए। रागी जत्थों ने मधुर शबद-कीर्तन प्रस्तुत कर संगत को भक्तिमय कर दिया। इस दौरान तीन दिवसीय श्री अखंड पाठ साहिब का समापन भी हुआ। रागी जत्थे के सरदार मोहन सिंह और सरदार सतबीर सिंह ने अपने कीर्तन से संगत को निहाल किया और सभी को गुरु नानक देव जी द्वारा बताई राह सेवा, नाम सिमरन और समानता पर चलने की प्रेरणा दी। अखंड पाठ के समापन उपरांत अटूट लंगर का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर गुरु का प्र...