मैनपुरी, नवम्बर 4 -- शहर के आश्रम रोड स्थित सेंट मेरीज़ स्कूल में मंगलवार को आयोजित प्रार्थना सभा में गुरू नानक देव की जयंती धूमधाम से मनाई गई। विद्यार्थियों को गुरू नानक देव के जीवन एवं शिक्षाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में प्रत्येक हाउस से एक-एक छात्र ने गुरू नानक के बारे में विचार प्रस्तुत किए। शिक्षिका दिशी दीक्षित ने कहा कि उनकी शिक्षाएं मानवता, समानता, सत्य और सेवा पर आधारित हैं। कचहरी रोड स्थित केजी सेक्शन में प्रार्थना सभा आयोजित की गई। यहां शिक्षिका अनामिका चौहान ने बताया कि गुरू नानक देव का जन्म 5 नवंबर 1469 को कार्तिक पूर्णिमा के दिन तलवंडी (वर्तमान ननकाना साहिब) में हुआ था। उनकी शिक्षाओं में बताया गया है कि ईश्वर एक है और वह हर जीव में विद्यमान है। सच्चा धर्म प्रेम, करुणा और सेवा में निहित है। गुरूपर्व के अवसर प...