बिजनौर, नवम्बर 18 -- हीमपुर दीपा। थाना क्षेत्र हीमपुर दीपा के गांव मुढाल में गुरु नानक दरबार में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु नानक देव जी का 556वां प्रकाश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। क्षेत्र के दर्जनों गांव के सिख समाज के लोगों ने गुरुनानक देव जी का प्रकाश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया, जिसमें गुरुनानक साहिब जी का प्रचार प्रसार भी किया गया। प्रकाश उत्सव में गुरु साहिब जी की महानता गुरु वाणी के प्रचारक व कथावाचक व रागी जत्थे रणजीत सिंह गजरौलो ने कीर्तन निहाल करें। गुरुद्वारे के ज्ञानी सुखविन्द्र सिंह द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार में रामायण का अखंड पाठ संपन्न हुआ। क्षेत्र के दर्जनो गाँवों के लोगों ने अटूट लंगर व नगर कीर्तन में सेवा कर भाग लिया। गुरूद्वारें में पंच प्यारे सजाकर नगर कीर्तन दो बजे शुरु हुआ और नगर कीर्तन मे...