नैनीताल, नवम्बर 5 -- नैनीताल, संवाददाता। सरोवर नगरी में बुधवार को गुरुनानक देव जी के 556 वें प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा साहिब मल्लीताल में कीर्तन दरबार सजाया गया। गुरुद्वारा साहिब को फूलों और बिजली के झालरों से सजाया गया है। सुबह गुरुद्वारा साहिब में अखंड पाठ साहिब पाठ के साथ कीर्तन दरबार सजाया गया। वीर पारस सिंह और लुधियाना से आई बीबी सिमरन कौर ने कीर्तन और संगत प्रस्तुत किए। दोपहर में लंगर चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लंगर छका। इसके बाद शाम को दीवान सजाने के साथ आतिशबाजी भी की गई। इस दौरान जोगेंदर सिंह आनंद, जीत सिंह आनंद, अमनप्रीत सिंह, यशपाल सिंह, संदीप सिंह, जसमीत सिंह, गगनदीप सिंह, जसकरण सिंह, सतनाम सिंह, अमरजीत सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...