जामताड़ा, नवम्बर 5 -- गुरु नानक जी की जयंती प्रकाश पर्व के रूप में मनाई गई मिहिजाम, प्रतिनिधि स्थानीय गुरुद्वारा में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव जी की 556वीं जयंती बुधवार को प्रकाश पर्व के रूप में धूमधाम से मनाई गई। इसके साथ ही तीन दिनों से आयोजित नगर कीर्तन का समापन हो गया। इस दौरान जमशेदपुर से आए रागी जत्था रविंदर कौर और सहयोगियों ने सबद कीर्तन की मधुर वाणी से उपस्थित श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान गुरुद्वारा में आर्थिक और शारीरिक रूप से योगदान देने वाले सिख समुदाय के लोगों को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया। भजन तथा अरदास के बाद गुरुद्वारे में भव्य लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने लंगर का लुत्फ उठाया। गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सचिव गुरमीत सिंह ने बताया कि 09 नवंबर को रूपनारायणपुर गुरुद्वारा प्रां...