पाकुड़, नवम्बर 5 -- पाकुड़। प्रतिनिधि गुरु नानक देव की 556वीं जयंती पर सिख समुदाय के लोगों ने बुधवार को प्रकाश पर्व मनाया। सिंधीपाड़ा स्थित सेठ हृदुमल गुरुद्वारा व बगानपाड़ा के साध संगत गुरूद्वारा में गुरू नानक देव की जयंती सह प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सिख समुदाय के लोगों ने गुरुद्वारे में जाकर मत्था टेका और गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ किया। गुरुद्वारे में भजन और कीर्तन का विशेष आयोजन भी किया गया। गुरुनानक देव की जयंती पर तीन दिवसीय गुरुग्रंथ साहिब अखंड पाठ की समाप्ति के बाद प्रवचन, शबद कीर्तन व अरदास सहित कई कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस महोत्सव में सिधी एवं सिख समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शबद कीर्तन से आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया। शबद भजन कीर्तन के समाप्ति के बाद महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं ने गुरु नानक देव की भ...