देहरादून, नवम्बर 5 -- नई टिहरी। बुधवार को गुरुद्वारा श्री टीला साहिब नई टिहरी में श्री गुरु नानक जयंती धूमधाम से मनाई गई। यह बताते हुए गुरुद्वारे के प्रधान राकेश मोहन लांबा ने कहा कि गुरुनानक देव जयंती के उपलक्ष्य में गुरू पर्व को भव्य रूप से मनाया गया है। समस्त पंजाबी समाज की तरफ़ से इस अवसर पर अखंड पाठ रखा गया। समस्त साध संगत द्वारा लंगर प्रसाद का आयोजन किया गया। गुरु जी का कीर्तन आदि अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री टीला साहिब के सचिव चन्द्रमोहन अरोड़ा, कोषाध्यक्ष डाक्टर बाली, विधिक सलाहकार मनोज राय श्री सतनाम ,संजीव तलवार ,शोका ,बलजीत बहल,दीपक डोडी ,दीप नन्द्रजोग ,पुनीत राजपाल आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...