नई दिल्ली, जुलाई 14 -- एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के फैमिली ट्री को देखा जाए तो कई इंट्रेस्टिंग बातें पता चलती हैं। आज हम एक ऐसे एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं जो कि सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देवजी के वंशज हैं। इस एक्टर ने रेखा के साथ एक फिल्म में हीरो और विलन दोनों का रोल किया था। इसके बाद उनकी किस्मत बदल गई और हिंदी दर्शकों के बीच पहचान बनी। ये एक्टर 3 तलाक होने के बाद चौथी भी शादी कर चुके हैं और इस वक्त उम्र 79 साल है।गुरु नानक की 17वीं पीढ़ी अगर आप भी भी नहीं समझ पाए तो बता दें कि हम बात कर रहे हैं कबीर बेदी की। कबीर बेदी गुरु नानक की 17वीं पीढ़ी हैं। कबीर बेदी ने गुरु नानक से अपना कनेक्शन सिद्धार्थ कन्नक के शो पर बताया। साथ ही वह गुरु नानक जयंती पर अपने सोशल मीडिया पर इससे जुड़े पोस्ट करते हैं।ऐसे मिला खून भरी मांग का ऑफर कबीर बेदी...