शामली, अप्रैल 26 -- यू पी बोर्ड का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। कस्बे के गुरूनानक कन्या इन्टर कालेज मे शत प्रतिशत छात्राओ ने सफलता हासिल की है। दशवी मे माहीन जबकि बारहवी मे इकरा ने टाप किया। छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट देखकर खुशी से झूम उठे। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। जिस पर क्षेत्र के गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज छात्राएं अपना रिजल्ट देखकर खुशी से झूम उठे। स्कूलों में टापर रहे छात्राएं को प्रबंधन द्वारा बुलाया गया और उन्हें मिठाई खिलाते हुए बधाई दी। कस्बे के गुरु नानक कन्या इंटर कालेज में हाईस्कूल में माहीन पुत्री महबूब निवासी जलालाबाद ने 88.16ः अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया व इकरा पुत्र सलीम निवासी लुहारी ने 82.60ः अंक प्राप्त कर इंटरम...