साहिबगंज, नवम्बर 4 -- साहिबगंज। कार्तिक पूर्णिमा पर सिक्ख समुदाय की ओर से पांच नवम्बर को गुरु नानकदेव की 556 वीं जयंती मनायी जायेगी। इसे प्रकाश पर्व या गुरु परब के नाम से भी जाना जाता है । यह सिखों का एक महत्वपूर्ण त्योहार है। प्रकाश पर्व को लेकर शहर के न्यू रोड स्थित गुरुद्वारा को रंगीन बिजली झालर आदि से आकर्षक ढंग से सजाया गया है। प्रकार्श पर्व को लेकर पटना साहिब से आए तीन ग्रंथी गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ सोमवार से शुरू कर दिये हैं। पटना साहिब से संजीत सिंह, इन्द्रजीत सिंह व गिरजा सिंह पाठ करने को आये हैं। बुधवार को पाठ का समापन होगा। उसके बाद फिर विशेष कार्यक्रम आदि शुरू होंगे। सबसे पहले तालबन्ना स्थित गुरुद्वारा में निशान सेवा की जाएगी। वहां के बाद नया सड़क स्थित गुरुद्वारा में निशान सेवा करने के बाद अरदास, शबद-कीर्तन आदि होंगे। शबद...