मुजफ्फर नगर, नवम्बर 5 -- रोडवेज के निकट स्थित गुरुद्वारे में श्री गुरू सिंह सभा द्वारा जगत गुरू कलयुग के अवतार साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 666वां प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर गुणी ज्ञानी व रागी जत्थे पहुंचे और सभी ने गुरू जी के जीवन के इतिहास का वर्णन किया। गत सोमवार तीन नवंबर को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखण्ड पाठ प्रारम्भ किए गए थे, जिनकी बुधवार प्रात: 10 बजे समाप्ति हुई, समाप्ति उपरांत गुरू जी के दीवान सजाए गए। इस मौके पर संत बाबा अमरजीत सिंह (गालिब खुरड वाले) ने कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल किया। गुरुद्वारा गांधी कालोनी के हैड ग्रंथी ज्ञानी जोगा सिंह व ज्ञानी हरजीत सिंह ने कथा द्वारा श्री गुरू नानक देव जी महाराज के जीवन पर प्रकाश डाला। गुरु गोविन्द सिंह पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शब्द गायन क...