गोड्डा, जनवरी 13 -- गोड्डा। गोड्डा शहर के गुरुनगर में सोमवार का दिन इतिहास के पन्नों में दर्ज होने जैसा रहा , क्योंकि वर्षों से जिस पल का इंतजार यहां के नागरिक कर रहे थे, वह भावनात्मक और गौरवपूर्ण क्षण आखिरकार सामने आया। भारत रत्न, संविधान निर्माता और सामाजिक न्याय के महान प्रतीक बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना की दिशा में आज महत्वपूर्ण पहल करते हुए नींव रखी गई। गौरतलब है कि गुरुनगर स्थित इस स्थल पर लंबे समय से बाबा साहेब की तस्वीर तो स्थापित थी, लेकिन प्रतिमा के अभाव में स्थानीय लोगों के मन में एक अधूरी सी भावना बनी रहती थी। नागरिकों का मानना था कि बाबा साहेब जैसे महापुरुष की तस्वीर ही नहीं, उनकी भव्य प्रतिमा यहां होनी चाहिए थी , जिससे आने वाली पीढ़ियां उनके विचारों और संघर्ष से प्रेरणा ले सकें। कुछ दिन पूर्व बाबा साहेब ...