नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- पु्खराज गुरु का रत्न माना जाता है। इसलिए गुरु से जुड़े ग्रहों और राशियों के प्रभावित राशियों को पुखराज धारण करना चाहिए। मकर राशि पर गुरु हो तो शीघ्र पुखराज धारण करना चाहिए। इससे इसे धारण करने वालों को लाभ होता है। अपनी कुंडली के अनुसार आपको इसे पहनना चाहिए। किसी योग्य ज्योतिष को कुंडली दिखाएं, अगर आपकी कुंडली में गुरु की स्थिति का पता है, तो इस तरह पुखराज धारण करने से आपको लाभ होगा। गुरु प्रधान हो, तो उन्हें पुखराज जरूर धारण करना चाहिए। इसलिए राशियों की बात करें तो धनु और मीन लग्न वाले लोगों को पुखराज जरूर धारण करना चाहिए। इसके अलावा अगर जन्मकुंडली में गुरु पांचवें, छठे, आठवें या 12वें भाव में रह रहा हो तो पुखराज पहिनना चाहिए। गुरु जब भी मेष, वृष, सिंह, वृश्चिक, तुला, कुंभ और मकर राशियों पर विराजमान हो, तो आपको पुखर...