जौनपुर, जुलाई 26 -- सतहरिया, हिन्दुस्तान संवाद। मुंगराबादशाहपुर के मुंगरडीह में स्थित शिव मंदिर पर शुक्रवार शाम को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का गुरु दक्षिणा कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम का भगवा ध्वज वंदना के साथ शुभारंभ हुआ। मुख्य वक्ता जिला प्रचारक राजेंद्र प्रथम ने बताया कि संघ की स्थापना डॉ. केशव राव बलिराम हेडगेवार ने 27 सितंबर 1925 में चार छोटे-छोटे बाल स्वयंसेवकों को लेकर की थी। उस समय लोगों ने कहा कि डॉक्टर साहब आप संघ के गुरु बन जाएं। तब उन्होंने कहा कि गुरु मैं नहीं गुरु हमारा परम पवित्र भगवा ध्वज है। क्योंकि व्यक्ति में कभी भी विकार आ सकता है और हमारे पवित्र भगवा ध्वज में विकार नहीं होगा। इसलिए हमारा गुरू पवित्र भगवा ध्वज है। यह उनके महान विचार सदा सदा हमें त्याग व समर्पण की भावना को सीखता है। उन्होंने धर्म, संस्कृति और ...