लखीमपुरखीरी, अगस्त 27 -- पलियाकलां, संवाददाता। महंगापुर स्थित श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल में बुधवार को गणेश चतुर्थी पर्व के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चे विभिन्न मनमोहन परिधानों में नजर आए। प्रधानाचार्य संगीता जायसवाल द्वारा गणेश भगवान की पूजा अर्चना की गई। इस दौरान स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चे भगवान गणेश, मां लक्ष्मी के रूप में नजर आए। एक्टिविटी इंचार्ज ममता शर्मा ने बच्चों को गणेश चतुर्थी पर्व के बारे में बताते हुए कहा कि माता पार्वती की संतान के रूप में सनातन धर्म में भगवान गणेश जी प्रथम देवता के रूप में पूजनीय है। उन्होंने बताया कि किसी भी शुभ कार्य की शुरुवात करने से पहले सर्वप्रथम गणेश जी को स्मरण किया जाता है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य संगीता जायसवाल, एक्टिविटी इंचार्ज ममता शर्मा, शिक्षिका मनदीप कौर, हरमन...