बरेली, नवम्बर 27 -- नवाबगंज। कस्बे में गुरु हरगोबिंद सिंह साहिब गुरुद्वारा में गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी दिवस को श्रद्धा के साथ मनाया गया। बड़ी संख्या में संगत ने गुरु साहिब की शहादत को नमन किया। इस दौरान जसप्रीत कौर (पटियाला), सिमरजीत सिंह (पंजोखड़ा) और गुरप्रीत सिंह (शिमला) ने शबद कीर्तन से संगत को निहाल किया। संगत ने गुरु तेग बहादुर साहिब के महान बलिदान को स्मरण करते हुए मानवता, साहस और एकता के संदेश को अपनाने का संकल्प लिया। पूरे दिन गुरुद्वारा परिसर में श्रद्धा, सेवा और कीर्तन की स्वर लहरियां गूंजती रहीं। इस दौरान हुई बच्चों की दमाला बांधी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया। इसमें गुरमीत सिंह बग्गा, मंदीप सिंह मोनू, भवनीत सिंह, जसविंदर सिंह पप्पे, करन सूरी,...