नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। श्री गुरु तेग बहादुर खालसा कॉलेज में बुधवार को गुरु तेग बहादुर साहिब के जीवन, शहादत और विरासत पर आधारित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार की शुरुआत हुई। इस आयोजन में दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहीं, कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका और जनरल सेक्रेटरी जगदीप सिंह काहलों विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। प्रो. हरमिंदर सिंह बेदी ने उद्घाटन भाषण में गुरु साहिब के बलिदान और जीवन के विभिन्न पहलुओं को रेखांकित किया। सिरसा ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु साहिब की 350वीं शहादत वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दिल्ली सरकार 23, 24 और 25 नवंबर को लालकिले पर ऐतिहासिक कार्यक्रम आयोजित करेगी। कालका और काहलों ने कहा कि ऐसे सेमिनार समय की मांग हैं और बच्चों क...