आगरा, जून 20 -- आगरा। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब व उनके तीन सिख भाई नती दास, सती दास, और दयाला की 350वीं शहादत शताब्दी समागम गुरुद्वारा गुरु का ताल पर होगा। जिसके चलते यातायात पुलिस द्वारा शनिवार को दोपहर एक बजे से रात्रि 12 बजे तक यातायात डायवर्जन किया है। - फिरोजाबाद से मथुरा की तरफ जाने वाले भारी वाहन कुबेरपुर कट से यमुना एक्सप्रेस-वे होकर जायेंगे। - मथुरा से फिरोजाबाद की तरफ जाने वाले भारी वाहन रैपुरा जाट से दक्षिणी बाईपास, रोहता नहर चौराहा, दिगनेर मार्ग, इनर रिंग रोड होकर जायेंगे। - फिरोजाबाद से ग्वालियर व जयपुर जाने वाले भारी वाहन कुबेरपुर कट से इनर रिंग रोड़, दिगनेर पुलिया से रोहता नहर होकर जायेंगे। - हाथरस से फिरोजाबाद जाने वाले वाहन खंदौली, मुड़ी चौराहा, एत्मादपुर से एनएच-19 जायेंगे। - जलेसर (एटा) से आगरा आने वाले सभी वाहन मुड़ी ...