आगरा, नवम्बर 23 -- गुरु तेग बहादुर साहिब शहीदी शताब्दी दिवस के अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, माईथान में कीर्तन समागम का आयोजन किया जा रहा है। गुरुद्वारा माईथान के प्रधान कवलदीप सिंह और ग्रंथी ज्ञानी कुलविंदर सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन समागम में मुख्य रूप से कीर्तन के लिए भाई दलीप सिंह पटियाला और ढाढ़ी जत्था भाई मनजिंदर सिंह मोजी, लखीमपुर से आ रहे हैं। इसके अलावा गुरुद्वारा माईथान के हजूरी रागी भाई बिजेंद्र सिंह, गुरुद्वारा गुरु का ताल के भाई लवजीत सिंह, हेड प्रचारक ज्ञानी ओंकार सिंह और स्त्री सिंह सभा कीर्तन समागम में गुरबाणी का कीर्तन करेंगे। कीर्तन समागम की शुरुआत प्रातः अखंड कीर्तनी जत्थे द्वारा आसा दी वार के कीर्तन से होगी। मीडिया प्रभारी जसबीर सिंह जस्सी ने बताया कि समागम में शामिल होने वाली संगत के वाहनों की पार्किंग की व्...