हापुड़, नवम्बर 26 -- झडीना गांव में स्थित वीडीकेपी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को गुरु तेग बहादुर साहिब जी का शहीदी दिवस अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और भव्यता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के चेयरमैन आदेश त्यागी द्वारा किया गया। परिसर में गुरु साहिब की पावन वाणी और सेवा भाव का अद्भुत वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के पूर्व मंत्री संजय विनायक जोशी ने गुरु तेग बहादुर साहिब के जीवन, विचारों और बलिदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे प्रेम, सत्य, धर्म और मानवता की रक्षा के सर्वोच्च प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर साहिब जी ने धर्म की स्वतंत्रता और मानवाधिकारों की रक्षा के लिए जो सर्वोच्च बलिदान दिया, वह पूरी दुनिया में अद्वितीय है। आने वाली पीढ़ियों के लिए उनका जीवन सदैव प्रेरणा का स्तं...