गोरखपुर, नवम्बर 23 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गुरु तेग बहादुर जी के शहादत दिवस पर रविवार को सिख समाज द्वारा गुरुद्वारा गुरु नानक सत संग सभा मोहद्दीपुर से गुरुद्वारा सिंघ सभा पैडलेगं पैडलेगंज तक भव्य नमन यात्रा निकाली गई। पांच प्यारों की अगुवाई में शुरू हुई इस यात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं, बच्चे और बुज़ुर्ग शामिल हुए। यात्रा के दौरान कीर्तन की मधुर धुनों के बीच गुरु जी का जयघोष गूंजता रहा, जिसने पूरे मार्ग को भक्तिमय बना दिया।यात्रा में सिख समाज के साथ हिंदू, मुस्लिम सहित विभिन्न समुदायों के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को नमन किया। सामाजिक सौहार्द और एकता का सुंदर संदेश देते हुए सभी वर्गों के लोग गुरु जी की शहादत गाथा का गुणगान करते आगे बढ़ते रहे। यात्रा में लगभग 200 से अधिक श्रद्धालु शामिल...