हल्द्वानी, नवम्बर 14 -- हल्द्वानी। नौवीं पातशाही गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी पर्व पर आज सिख यूथ और समूह सिख संगत हल्द्वानी की ओर से नगर कीर्तन और गुरमत समागम का आयोजन होगा। नगर कीर्तन प्रातः 11 बजे गुरुद्वारा सिंह सभा रामलीला ग्राउंड से शुरू होकर ओके होटल, गुरु गोबिंद सिंह चौक, रोडवेज चौराहा, तिकोनिया चौराहा, नैनीताल रोड, भोटिया पड़ाव, गोविंदपुरा व नानकपुरा मार्ग से होते हुए खालसा स्कूल, ठंडी सड़क पहुंचेगा। गुरु सिंह सभा के मुख्य सेवादार वीरेंद्र सिंह चढ्ढा ने बताया कि शाम के समय श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल में गुरमत समागम होगा, जिसमें भाई रविंदर सिंह और भाई जगजीत सिंह बबीहा कीर्तन प्रस्तुत करेंगे। कार्यक्रम के बाद लंगर का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...