रामपुर, नवम्बर 10 -- गुरु तेग बहादुर जी की 350वे शहीदी दिवस पर निकाली जा रही शोभा यात्रा का नगर पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। रविवार को गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के अवसर पर निकाली जा रही सिख समुदाय द्वारा शोभायात्रा रामपुर से होते हुए पटवाई से नगर के तीन बत्ती चौराहे पर पहुंची।जहां समाजसेवी व भाजपा नेता कुंवर नरेंद्र सिंह गंगवार ने शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को पटके पहनाकर और फूल बर्षा कर स्वागत किया। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, धार्मिक झांकियां, निशान साहिब शामिल रहे।इस दौरान नगर की गलियों में सतनाम वाहेगुरु के जयघोष से वातावरण गूंज उठा।जिसके बाद शोभायात्रा नगर से बिलासपुर के लिए प्रस्थान कर गई। नगर में भ्रमण के दौरान शोभायात्रा का जगह-जगह फूल वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान सिंह सभा क...