बदायूं, नवम्बर 22 -- गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी दिवस पर लोटनपुरा में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। नगर कीर्तन का स्वागत फूल-मालाओं से किया गया और संगत ने जलपान की व्यवस्था की। रागी जत्थे ने गुरु के वचनों का पाठ किया। गुरु तेग बहादुर साहिब के शहीदी दिवस पर गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा के तत्वावधान में श्री सुखमनि साहिब सेवा समिति लोटनपुरा ने शहर में नगर कीर्तन निकाला€। नगर कीर्तन का शहर में जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया और संगठन व शहर वासियों द्वारा रास्ते में जगह-जगह पर जलपान की व्यवस्था की गई।शनिवार को श्री गुरु तेग बहादुर महाराज का शहीदी दिवस बड़े धूमधाम से गुरु द्वारा लोटनपुरा में मनाया गया। इसके साथ ही नगर कीर्तन निकाला गया। जो नगर से लोटनपुरा से प्रारंभ होकर गुरुद्वारा गोपी चौक, गुरुद्वारा पंजाबी मोहल्ला, मोहल्ला ...